अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की रिलीज के इंतजार में हैं। अभिनेता फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है।
लेकिन ‘ग्राउंड जीरो’ के अलावा इमरान हाशमी अपनी पुरानी फिल्मों के सीक्वल को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं। पिछले दिनों इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म ‘आवारापन’ के सीक्वल की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए। अब इमरान हाशमी ने अपनी एक और हिट फिल्म ‘जन्नत’ के सीक्वल को लेकर भी बात की है।