भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अपनी आने वाली फिल्म रोजा का प्रमोशन करने कानपुर पहुंची है। साकेत नगर स्थित एक होटल में फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन करते हुए कहा कि बिल बहुमत से पास हुआ है। अच्छा है, अब सही लोगों को के पास भूमि और पैसा पहुंचेगा। इस दौरान उन्होंने पहले कानपुर न आने पर मलाल जताया। कहा कि मैने सुना है कि कानपुर का स्ट्रीट फूड के बहुत अच्छा है, यहां की चाट खाने का मन करता है।
साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कंडिडेट को वोट दें जो विकास कर सके, सरनेम, झूठे वादे, छोटी सोच में बांध कर रखने वालों को वोट न दें। कार्यक्रम के दौरान फिल्म निर्माता अमित प्रताप सिंह, निर्देशक इश्तियाक शेख, हिमांशू पांडेय, वीपी सिंह, मोहित शुक्ला मौजूद रहे।