राज्य न्यूज़

हरियाली तीज पर अजमेर में वन महोत्सव और सामूहिक पौधरोपण

by | Jul 27, 2025 | अजमेर, राजस्थान

हरियाली तीज के पावन अवसर पर हरियाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत अजमेर जिले में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर में बड़े स्तर पर सामूहिक पौधरोपण किया गया, जिसका मुख्य कार्यक्रम पृथ्वीराज नगर स्थित वन उद्यान माकड़वाली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन की सहायता से बीज बोने का आधुनिक प्रयोग भी किया गया।

मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़, विधायक अनिता भदेल, जिला कलेक्टर लोकबंधु, एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़, उपमहापौर नीरज जैन, जेएलएन मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

इस अवसर पर देवनानी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन के हर शुभ अवसर पर पौधरोपण करने की परंपरा विकसित करनी चाहिए, ताकि अजमेर को हराभरा और पर्यावरणीय दृष्टि से सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनके संरक्षण का संकल्प भी लेना होगा।

वन महोत्सव के माध्यम से न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए गए, बल्कि आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया। जिले के विभिन्न हिस्सों में भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें बड़ी संख्या में आम लोग, स्वयंसेवी संगठन, छात्र और सरकारी कर्मचारी शामिल हुए।

इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण सुधार, भू-क्षरण की रोकथाम और जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में जनभागीदारी को बढ़ावा देना है।

वीडियो

भारत का एकमात्र ट्रेन जिसमें मिलता है मुफ्त में खाना

क्या आप भारत के ऐसे ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है...जी हां महाराष्ट्र के नांदेड़ से अमृतसर तक चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस एकमात्र ऐसी ट्रेन है.. जो यात्रियों को नाश्ते से लेकर रात के...

Alwar: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/shorts/HYNwHKcBOWo Rajasthan Desk: अलवर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर पैसे ऐंठता...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म