रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के समीप फ्लाईओवर रैंप निर्माण के विरोध में आदिवासी बचाओ मोर्चा ने आज झारखंड बंद बुलाया है।
बंद से पहले मंगलवार को आदिवासी संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला। आमलोगों और व्यवसायिक संगठनों से बंद को समर्थन देने की अपील की। वहीं राजधानी रांची सहित राज्य के जिलों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं। रांची की बात करें तो कांके-पतरातू सड़क को लोगों ने जाम कर रखा है। खेलगांव चौक को भी जाम कर दिया है।