के के मेनन की मच अवेटिड वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ जो पहले 11 जुलाई को रिलीज होनी थी अब वो 18 जुलाई को जियो हॉट्स्टार पर रिलीज होगी|बता दें कि ‘स्पेशल ऑप्स 1’ 2020 में तो ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार ( पहले डिज़्नी+ हॉटस्टार) पर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था|ये सीरीज रॉ एजेंट्स के ऊपर बनी है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर दुनिया भर में जा-जाकर इंटेलिजेंस इकठ्ठा करके भारत देश पर पड़ने वाली मुसीबतों को खत्म कर देते हैं|इस सीरीज में के के मेनन रॉ के बड़े अधिकारी होते हैं जो एजेंट्स को दुनियाभर में तैनात करते हैं और उनसे जरूरी जानकारी भी इकठ्ठा करते हैं|

के के मेनन ने खुद एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके इस बदलाव की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुछ चीजें उनके नियंत्रण से बाहर थीं, इसलिए यह निर्णय लेना पड़ा। सीरीज में हिम्मत सिंह की टीम एक नए मिशन पर जाएगी, जिसमें साइबर-टेररिज़्म और डिजिटल युद्ध का सामना करना होगा। सभी एपिसोड एक साथ रिलीज़ किए जाएंगे|इस सीरीज में साइबर-टेररिज़्म और डिजिटल युद्ध के खिलाफ लड़ाई दिखाई जाएगी|के के मेनन इसमें हिम्मत सिंह का किरदार निभा रहे हैं|