एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 12 अप्रैल को 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। मामले में पुलिस की चार्जशीट में नया खुलासा हुआ है। इसमें उन्होंने बताया कि आरोपी 30 हजार रुपए चुराना चाहता था, ताकि वह फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा सके। इस कारण उसने सैफ के घर पर चोरी की योजना बनाई थी।
उसने कहा कि भारतीय नागरिक के लिए विदेशी देशों में काम करने के लिए वीजा प्राप्त करना बांग्लादेशी नागरिक की तुलना में बहुत आसान होता है। ऐसे में उसने पहले फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाने की योजना बनाई थी, ताकि बाद में वह पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सके।