डीआईटी यूनिवर्सिटी ने 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष 450 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया और छात्रों को 1,550 से ज्यादा जॉब ऑफर दिए जो कि पिछले पांच वर्षों का सर्वोच्च आंकड़ा है।
डीआईटी यूनिवर्सिटी के डीन, करियर सर्विसेज एंड डेवलपमेंट सेंटर, श्री प्रवीण साईवल ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा,”डीआईटी यूनिवर्सिटी उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में उत्कृष्ट प्लेसमेंट देने वाले अग्रणी संस्थानों में से एक बनकर उभरा है। हमारे छात्रों के तकनीकी कौशल, व्यावसायिक दृष्टिकोण और मेहनत को इंडस्ट्री ने सराहा है।”