देश की राजधानी फिर दहल उठी|5 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका गोलियों की आवाज से दहल उठा| मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है| डॉक्टर के क्लीनिक में बैठी 15 वर्षीय नाबालिग अपनी सहेली के साथ अपने लिए दवा लेने आई थी लेकिन तभी गुस्से से बेकाबू 20 साल के आर्यन ने क्लीनिक में घुसकर नाबालिग पर चार गोलियां लगातार चलाई और फरार हो गया| ये घटना जहांगीरपुरी इलाके के डी-ब्लॉक की एक गली की है| उसके बाद जहांगीरपुरी थाना पुलिस पीड़िता को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गई लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|बता दें कि पहली गोली लड़की के कंधे में लगी, दूसरी पेट में, और बाकी दो सीने में और उसके बाद वे वहीं गिर पड़ी| इसके बाद मृत नाबालिग के परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा हो गया है|
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आर्यन और मृतिका( वे लड़की) पुराने जानकार थे। दोनों कुछ समय पहले दोस्त बने थे, लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही मृतिका ने उससे दूरियां बनानी शुरू कीं, आर्यन का व्यवहार और आक्रामक होता गया। परिवारवालों का कहना है कि वह मृतिका को काफी लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह उसे डराता, पीछा करता और तरह-तरह की धमकियां दिया करता था।