अलीगढ़ में दामाद संग भागी सास को लेकर आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. घर से दोनों भागे हुए सात दिन से ज्यादा का समय होने वाला है लेकिन पुलिस अभी कुछ खास जांच नहीं कर पाई है। बता दे शुरुआत में दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी लेकिन फिर आगे कोई लीड पुलिस को नहीं मिली. इधर, महिला के पति ने दावा किया कि भागने से पहले उसकी पत्नी अनीता दामाद की बीमारी का बहाना बनाकर उसके घर गई थी. वहां पर पांच दिन तक रही. फिर दामाद उसे वापस छोड़ गया था. इस घटनाक्रम के अगले ही दिन दोनों घर से भाग गए. पति जितेंद्र ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल मामले में दोनों के लोकेशन पता लगाया जा रहा है।
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...