देहरादून में साइबर ठग ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए एक IAS अधिकारी को लगाई 98 हजार की चपत|ठग ने अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से 98 हजार रुपये की खरीदारी की। अब इस पूरे मामले में पीड़ित की ओर से साइबर थाने में तहरीर दी गई। प्राथमिक जांच के बाद इस मामले में कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...