टिटनेस एक गंभीर बीमारी है, जो सीधा नर्वस सिस्टम पर अटैक करती है। इस खतरनाक बीमारी से हर साल हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। आमतौर पर जंग लगे लोहे, लकड़ी, प्लास्टिक या किसी भी अन्य वस्तु से चोट लगने या घाव होने पर इसका खतरा ज्यादा होता है। अगर समय रहते टिटनेस का इलाज न किया जाए तो ये मौत का कारण बन सकता है।
आपको बचा दे कि, टिटनेस एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है, जो मिट्टी, धूल, गोबर और जानवरों के मल में पाए जाने वाले ‘क्लॉस्ट्रिडियम टेटानी’ (Clostridium tetani) नामक बैक्टीरिया से होता है। ये बैक्टीरिया चोट या घाव के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं।
टिटनेस से पीड़ित व्यक्ति चिड़चिड़ा और बेचैन हो सकता है। इससे तेज बुखार और अधिक पसीना आ सकता है। इसके अलावा टिटनेस इन्फेक्शन में और भी कई लक्षण नजर आ सकते हैं।