बांसवाड़ा के साइबर थाना और मोटागांव थाना की टीम ने फर्जी विज्ञापन देकर कॉल गर्ल मुहैया कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13 सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल और 11 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
साइबर थाना प्रभारी देवीलाल मीणा ने बताया कि महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम राजस्थान जयपुर के कार्यालय से संदिग्ध बैंक खातों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इस पर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, एएसपी राजेंद्र भारद्वाज, उप अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में साइबर थाना और मोटागांव थाना प्रभारी अंबालाल के सहयोग से टीम गठित की गई।