आगरा में प्रॉपर्टी विवाद में अपनों ने ही बेटे वीरू और बहू डॉली को जहरीला लड्डू खिलाकर मार डाला। पुलिस ने मां, दो भाई और एक बहन को जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वीरू चांदी का कारखाना चलाता था।
यह हम लोगों को पसंद नहीं था। वहीं आरोपी बहन ने बताया कि प्रॉपर्टी में मेरा भी हिस्सा था। वह मेरा हिस्सा नहीं दे रहा था। मां भी मुझे हिस्सा देने की बात कहती थी। विनय के इनकार करने पर हम लोगों ने उसकी हत्या करने की प्लानिंग की।
17 अप्रैल को विनय उर्फ वीरू और उनकी पत्नी डॉली की बेड पर लाश मिली थी। पास में ही उनकी 19 दिन की बच्ची लेटी थी। मरने से पहले वीरू ने अपने साले संदीप को वॉट्सऐप पर एक ऑडियो मैसेज भेजा। इस ऑडियो के आधार पर पुलिस ने वीरू की मां, बहन और उसके दो भाइयों को अरेस्ट कर पूछताछ की।