उत्तराखंड सहित देश के कई पहाड़ी राज्यों में इन दिनों प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है। कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं लैंडस्लाइड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। ऐसे ही एक भूस्खलन की घटना में बीजेपी सांसद अनिल बलूनी एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए।
दरअसल, अनिल बलूनी जब आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तभी उनके सामने अचानक एक पहाड़ भरभराकर गिर पड़ा। पूरा मलबा देखते ही देखते सड़क पर फैल गया। सौभाग्यवश, न तो सांसद को कोई चोट आई और न ही कोई वाहन इसकी चपेट में आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना का वीडियो खुद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह भूस्खलन का मंजर बेहद भयावह है और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
वीडियो के साथ सांसद बलूनी ने लिखा, “उत्तराखंड इस समय जिस भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है, उसने गहरे ज़ख्म दिए हैं। कल शाम का यह दृश्य भूस्खलन की भयावहता को स्वयं बयां कर रहा है। इन घावों को भरने में समय लगेगा, लेकिन हम सब मिलकर इससे उबरेंगे।”
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और लैंडस्लाइड से हालात बेहद चिंताजनक हैं। प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन कुदरत की मार से आम लोग सहमे हुए हैं।

