बिहार में वोट अधिकार यात्रा अंतिम दौर में है बीते दिन आरा-छपरा में इंडिया गठबंधन का चेहरा मज़बूत नज़र आया। जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल हुए। मंच से अखिलेश यादव ने भाजपा पर सीधा हमला बोला और साफ़ कर दिया कि ‘SIR’ और वोट चोरी के मुद्दे पर वो कांग्रेस और राजद के साथ हैं और चुनाव आयोग के ख़िलाफ़।
#bihar #Akhileshyadav #indiaallance #rahulgandhi #samajwadiparty
