राज्य न्यूज़

मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर पहुंचा हेलीकॉप्टर तक

by | Sep 14, 2025 | न्यूज़, बिहार, बिहार की राजनीति, राजनीति

बिहार के मुजफ्फरपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद जब तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से रवाना होने वाले थे, तभी एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे उनके पास पहुंच गया और उनके पैरों में लेट गया। इस अप्रत्याशित घटना से मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और लोग चौंक गए।

हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। बाद में युवक की पहचान शरीफुल इस्लाम के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को तेजस्वी यादव के पास भागते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना ने एक बार फिर तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी उनकी सुरक्षा में चूक की घटनाएं हो चुकी हैं। notably, 9 जुलाई 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर एक अज्ञात युवक तेजस्वी यादव के काफिले में अपनी कार से घुस गया था।

लगातार हो रही सुरक्षा में सेंध की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन की भूमिका और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।

वीडियो

भारत का एकमात्र ट्रेन जिसमें मिलता है मुफ्त में खाना

क्या आप भारत के ऐसे ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है...जी हां महाराष्ट्र के नांदेड़ से अमृतसर तक चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस एकमात्र ऐसी ट्रेन है.. जो यात्रियों को नाश्ते से लेकर रात के...

Alwar: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/shorts/HYNwHKcBOWo Rajasthan Desk: अलवर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर पैसे ऐंठता...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म