विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर आज बड़ा प्रदर्शन करने का फैसला किया है। सोमवार को राहुल गांधी की अगुवाई संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक 300 सांसदों का मेगा मार्च होगा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी जैसे वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है| दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि विपक्ष ने मार्च आयोजित करने की अनुमति नहीं ली है। बता दें कि यह मार्च विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची में कथित ‘वोट चोरी’ के विरोध में आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ विधानसभा में सीएम योगी की शायरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में कहा- बड़ा हसीन है उनकी ज़ुबान का जादू, लगा के आग, बहारों की बात करते है । जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियाँ लूटी, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं. #SamacharPlusOTT #lucknow...