भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती को लेकर बोधगया तैयार है। महाबोधि मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बोधगया पहुंच चुके हैं। समारोह में बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान बतौर मुख्य अतिथि शामिल
रविवार को गया रेलवे स्टेशन से बोधगया आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन निशुल्क बस सेवा की शुरुआत की गई है। ये बसें बौद्ध श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन से बोधगया तक सेवा देंगी। इसके अलावा कालचक्र मैदान में पर्यटकों के बीच प्रसाद वितरण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह व्यवस्था अगले दो दिनों तक बनी रहेगी।