नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने लाखों की अवैध शराब की तस्करी के मामले में 14 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक संजीव चौधरी ने बताया- शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी ग्राम फतेहगढ़, मसूदा निवासी हेमराज पुत्र नारायण लाल है। 2 मार्च 2024 को सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मोतीपुरा-निजामपुरा रोड पर एक मिनी ट्रक और पिकअप जीप खड़ी है।
मिनी ट्रक में भरी बीयर की पेटियां पिकअप जीप में खाली की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने मौके से मिनी ट्रक व पिकअप जीप और उसमें भरी 587 बीयर की पेटियां बरामद कर दोनों फरार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।