‘आश्रम’ वेब‑सीरीज से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री त्रिधा चौधरी अपनी नई फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ को प्रमोट करने जयपुर पहुँचीं—अपने को‑स्टार विक्रम कोचर और लेखक‑निर्देशक मान सिंह के साथ। उन्होंने बातचीत में कहा कि ‘आश्रम’ के बाद जब भी वह सार्वजनिक रूप से निकलती हैं, लोग उन्हें ‘जपनाम’ कहकर अभिवादन करते हैं। कई लोग आकर सेल्फी मांगते हैं। उन्होंने इसे एक अभिनेता के लिए बड़े सम्मान और हाई‑वैल्यू एक्सपीरियंस के रूप में लिया है ।
त्रिधा ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने पहली बार एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है और यह उनके लिए पूरी तरह से चैलेंजिंग था। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर मान सिंह ने महसूस किया कि वह इस रोल को नए अंदाज में जीवंत कर सकती हैं। भाषा को लेकर थोड़ा संशय था क्योंकि मनाली पुलिस स्टेशन की सिचुएशन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने साधारण हिन्दी में काम किया है, और उन्होंने एक्टिंग में ‘ठहराव’ को अहम माना—जहां संवाद से ज्यादा सीन की प्रेजेंस मायने रखती है ।
विक्रम कोचर ने अपने किरदार और फिल्म से जुड़ी बातों को साझा किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पिछली फिल्म ‘डंकी’ सुपर‑हिट होती, तो शायद वह रुके भी नहीं पाते। पर आज यह महसूस होता है कि उन्हें मान मिला है और इंडस्ट्री ने उनकी भूमिका की गंभीरता को समझना शुरू कर दिया है। अब लोग उन्हें एक ऐसे अभिनेता के रूप में देख रहे हैं जो फिल्म को अपने कंधों पर खींचकर ले जा सकता है ।
निर्देशक‑लेखक मान सिंह ने बताया कि फिल्म का विषय प्रायः आम लोगों की कहानी से जुड़ा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश की वादियों की खूबसूरती और गहरे राज‑रहस्य दोनों जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म को न्यून संसाधनों के बावजूद बहुत लगन से बनाया गया है, और पूरी यूनिट‑कास्ट ने इसे सफल बनाने में आत्मीय सहयोग दिया है ।
‘सो लॉन्ग वैली’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसकी रिलीज़ डेट 25 जुलाई 2025 तय है। इस क्राइम‑थ्रिलर में त्रिधा, आकांक्षा पुरी, विक्रम कोचर और मान सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे और फिल्म कुल मिलाकर सस्पेंस, इमोशन, और सामजिक सत्य को साथ लेकर चलती है