बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग, एक्शन और कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। उनकी फिल्में न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है।
हालांकि, इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर ‘केसरी चैप्टर 2’ की खूब बात हो रही है। लोग अक्षय की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म पर लगातार हो रही चर्चा के बीच आइए अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप पांच फिल्मों पर नजर डालते हैं।