यह चर्चाएं इन दिनों काशी के सड़कों पर देखने को मिल रही है। सीमा पर चाहे जितना तनाव हो लेकिन बनारस अपनी मस्ती में दिख रहा है । इसके पीछे भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम पर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय पर विश्वास है। धर्म की नगरी काशी में एक तरफ जहां पूजा पाठ का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अनोखे अंदाज में लोग पाकिस्तान का विरोध करके भारतीय सैनिकों का हौसला बुलंद कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच वाराणसी के भोजूबीर क्षेत्र में एक होर्डिंग चर्चा का विषय बन गया है। इस होर्डिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को ‘गीदड़’ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बब्बर शेर’ के रूप में दिखाया गया है।