अजमेर पुलिस ने होटल नाज अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल के मालिक राजेंद्र कुमार (42) और प्रबंधक श्रीकांत पाण्डेय (47) को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में गठित विशेष टीम की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच में पाया गया कि होटल में न तो फायर सेफ्टी लाइसेंस था और न ही आपातकालीन निकास की उचित व्यवस्था थी। इमरजेंसी अलार्म की व्यवस्था भी नहीं थी और कर्मचारियों की संख्या भी पर्याप्त नहीं थी। इतना ही नहीं, भवन निर्माण नियमों का भी खुलेआम उल्लंघन किया गया था।