अजमेर के दरगाह इलाके के खादिम मोहल्ला में एक बुर्काधारी युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। लोगों का कहना था कि पिछले कई दिनों से उन्हें शक था कि इलाके में बुर्का पहन कर युवक घूमते हैं।
इसके लिए संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही थी। सोमवार को बुर्काधारी युवक को पकड़ लिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
पकड़ा गया युवक रामगंज इलाके का निवासी देव (19) है। पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि देव को लोगों ने पकड़ कर सौंपा है। वह किस मंशा से बुर्का पहन कर घूम रहा था? इस बारे में पूछताछ की जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग या चोरी के मंसूबे का माना जा रहा है।