अजमेर शहर में एक हेड कॉन्स्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने उन्हें राणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनका इलाज सहीं डंग से नहीं किया।
परिवार के मुताबिक, डॉक्टरों ने न तो समय पर उचित इलाज किया और न ही किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लिया। आनन-फानन में बिना पर्याप्त जांच के ही मरीज को मित्तल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जब तक मरीज मित्तल हॉस्पिटल पहुंचा, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।