अमेरिका के बाद अब मेक्सिको भारत पर हाई टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है। मेक्सिको की संसद ने बुधवार यानी 10 दिसंबर को एशियाई देशों पर 50% तक का भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ ऐसे देशों पर लगाया जाएगा जिनके साथ मेक्सिको का कोई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट नहीं है। ये टैरिफ साल 2026 से लागू होगा। इसमें मुख्य रूप से चीन, भारत, कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया शामिल हैं। इस नए कानून के अनुसार गाड़ियां, ऑटो पार्ट्स, कपड़े, टेक्सटाइल, प्लास्टिक के उत्पाद, स्टील और जूते-चप्पल जैसे लगभग 1400 सामान महंगे होंगे।
#america #mexico #tariff #india #50percenttariff #nofreetradeagreement #china #korean #thailand #Indonesia

