आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज होने के महज 2 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया है| 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कमाई करते हुए 50 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है| बता दें आमिर बड़े पर्दे पर लंबे समय के बाद कमबैक कर रहे हैं|
‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन 20 करोड़ तो वहीं अगले दिन 30 करोड़ की कमाई की| इसी के साथ इस फिल्म ने ‘रेड 2’ और ‘स्काई फोर्स’ को कमाई के मामले में अभी से पछाड़ दिया है| ‘स्काई फोर्स’ ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 46 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 40.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था|