Radhika Yadav Murder Case: 10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी थी| इस हत्या का आरोप खुद उस खिलाड़ी के पिता दीपक यादव पर है|पहले इस मामले की जांच में राधिका के टेनिस अकादमी होने की बात सामने आई थी | उनके पिता इसके खिलाफ थे| यही बात उनके बीच विवाद का कारण बन गई थी| पूछताछ के दौरान आरोपी पिता दीपक ने स्वीकार किया कि उसे अक्सर अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर होने को लेकर लोगों से ताने सुनने पड़ते थे| इस वजह से वह मानसिक दबाव में रहता था और अंततः इसी तनाव ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया|
किंतु अब पुलिस का कहना है कि राधिका यादव की कोई निजी टेनिस अकादमी नहीं थी; वह विभिन्न स्थानों पर टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं।