Bihar News: बिहार शरीफ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां एक पानी से भरे पइन में डूबकर डेढ़ बर्षीया बच्ची की मौत हो गई|घटना स्थानीय मोती विगहा गांव की बताई गई है| मृतक बच्ची सोनम कुमारी पूर्वी बेलदरिया निवासी कन्हैया कुमार की बेटी थी|परिजनों के मुताबिक सोनम अपनी मां के साथ अपनी ननिहाल गई थी जहां वे खेलते वक्त पइन में गिर गई और मौत हो गई|
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर मृतका सोनम का बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया गया है और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है| इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम से पसर गया है|