मोतिहारी से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है| हरैया थाना की पुलिस ने एक महिला स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार हुई तस्कर की पहचान रेश्मा खातून उर्फ लाली के रूप में हुई जो बड़ा परेउवा की रहने वाली है| जानकारी के अनुसार रेश्मा ये स्मैक का कारोबार अपने घर से चला रहा थी| रेश्मा को छापेमारी कर उसी के घर से उसे गिरफ्तार किया गया है| बता दें कि उसपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं|
Maharashtra: बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की।मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के बुराड़ी से विवेक...