दिल्ली से खुदकुशी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सब सन्न रह गए हैं|घटना बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस की है जहां 25 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल जो हरियाणा के करनाल निवासी है ने हीलियम गैस सिलिंडर का सहारा लेकर अपनी जान दे दी| पुलिस के अनुसार, मृतक को कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया, और उसके मुंह में सिलिंडर से जुड़ा पाइप लगा हुआ था। सूचना मिलने पर बाराखंभा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया।
बता दें पुलिस के मुताबिक मृतक के चेहरे पर एक मास्क लगा हुआ था, जिसे पतली नीली पाइप द्वारा सिलिंडर से जोड़ा गया था| उसके चेहरे पर पारदर्शी प्लास्टिक की परत चढ़ी हुई थी, जिसे गर्दन के चारों ओर टेप से सील किया गया था, ताकि गैस का रिसाव न हो सके| घटनास्थल से सिलिंडर, मास्क और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं|
तो वहीं धीरज के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा था, मेरी मौत पर दुखी मत होना| मेरे लिए, मौत मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है| आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं थी| मैं किसी से बहुत जुड़ा नहीं था और न ही कोई मुझसे था| मेरी वजह से कोई अवसाद में नहीं जाएगा|