पटना: बिहार की राजधानी पटना में पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। सबसे अधिक असर शहर की प्रमुख फल मंडी – बाजार समिति पर पड़ा है, जहां व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
बारिश के कारण मंडी में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। फल खुले में बिकते हैं और बारिश के पानी में भीगने से वे जल्दी खराब हो जाते हैं। व्यापारियों के अनुसार पिछले दो दिनों में करोड़ों रुपए का माल या तो सड़ गया है या उसकी गुणवत्ता इतनी गिर गई है कि उसे बेच पाना मुश्किल हो गया है। खासकर केले, आम, पपीता और लीची जैसे फलों की सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है, जो जल्दी खराब हो जाते हैं।
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि मंडी में न तो पानी की निकासी की उचित व्यवस्था है और न ही बारिश से बचाव के लिए कोई स्थायी शेड। कई दुकानदारों ने प्रशासन से पहले भी शिकायत की थी, लेकिन समाधान नहीं मिला। अब लगातार बारिश के कारण उनकी आर्थिक स्थिति और भी कमजोर हो गई है।
व्यापारियों ने मांग की है कि प्रशासन मंडी की व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने पर भी विचार करे। अन्यथा भविष्य में ऐसे हालात उनके लिए व्यापार जारी रखना मुश्किल बना देंगे। बाजार समिति प्रशासन का कहना है कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है और आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे।v