उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजे एक दुखद हादसा हो गया। मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, जिसके चलते अचानक भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की जान चली गई है, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं।
गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की मुख्य वजह मंदिर में अत्यधिक भीड़ का एकत्र होना था। श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से कहीं अधिक थी, जिससे व्यवस्था बिगड़ गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
पुलिस के अनुसार भगदड़ की एक और वजह सीढ़ियों पर करंट फैलने की अफवाह थी। कुछ लोगों ने यह बात फैला दी कि सीढ़ियों में करंट आ गया है, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। अफवाह के चलते लोग घबराकर भागने लगे, जिससे कई लोग गिर पड़े और भगदड़ में कुचले गए।
घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा करने की बात कही है।
इस हादसे ने मंदिरों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कर रहा है।