यश दयाल के दिन कुछ अच्छे नहीं जा रहे हैं| कुछ दिनों पहले गाजियाबाद में एक लड़की ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था|लेकिन बाद में इस मामले में यश दयाल को इलाहबाद हाई कोर्ट से राहत मिली थी। अब क्रिकेटर दयाल एक नए विवाद में फंस गए हैं| जयपुर में एक 17 साल की नाबालिग ने दयाल पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा दिया और इमोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक यौन शोषण किया।
लखनऊ विधानसभा में सीएम योगी की शायरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में कहा- बड़ा हसीन है उनकी ज़ुबान का जादू, लगा के आग, बहारों की बात करते है । जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियाँ लूटी, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं. #SamacharPlusOTT #lucknow...