पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय शांति देवी की अज्ञात अपराधियों ने उनके घर में घुसकर हत्या कर दी और ज्वेलरी व नकदी लूट ले गए। घटना की जानकारी रविवार सुबह करीब 7 बजे उस समय हुई जब उनका बेटा नलिनी कांत शर्मा उन्हें चाय देने के लिए उनके कमरे में गया।
बेटे ने देखा कि उनकी मां का शव बेड पर पड़ा हुआ है। शांति देवी के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तकिए से गला दबाकर उनकी हत्या की गई है। घर के मुख्य दरवाजे का शीशा टूटा हुआ पाया गया, जिससे साफ जाहिर होता है कि अपराधी दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाने के लिए जांच की। शांति देवी घर में अकेली रहती थीं, जबकि उनके बेटे नलिनी कांत शर्मा उसी घर के ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं।
पुलिस ने लूटपाट और हत्या के पहलू को ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। परिवार और मोहल्ले वालों में गम और आक्रोश का माहौल है।