राज्य न्यूज़

ग्राफिक एरा के 22 छात्रों को अमेज़ॉन से 47.88 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट

by | Jul 19, 2025 | उत्तराखंड, देहरादून

विश्व प्रसिद्ध ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी अमेज़ॉन ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुल 22 छात्र-छात्राओं को 47.88 लाख रुपये प्रति वर्ष के आकर्षक पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। यह उपलब्धि ग्राफिक एरा संस्थान के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो इसके उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर और तकनीकी प्रशिक्षण की पुष्टि करती है।

इस शैक्षणिक सत्र में ग्राफिक एरा के बीटेक छात्रों को अब तक 61.99 लाख रुपये तक के पैकेज पर नौकरियों के ऑफर मिल चुके हैं। यह न केवल उत्तराखंड राज्य के लिए, बल्कि पूरे देश के तकनीकी संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणास्पद उदाहरण है।

इस उपलब्धि में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ-साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, हल्द्वानी और भीमताल स्थित कैंपसों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि इन संस्थानों के विभिन्न केंद्रों पर समान रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

ग्राफिक एरा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उसे देश की उन चुनिंदा यूनिवर्सिटीज़ की श्रेणी में ला खड़ा किया है, जिनके छात्र विश्व की अग्रणी कंपनियों में उच्च पैकेज पर चयनित हो रहे हैं। अमेज़ॉन जैसी कंपनी से इतने बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट मिलना इस बात का संकेत है कि ग्राफिक एरा का शैक्षणिक स्तर वैश्विक मानकों पर खरा उतरता है।

वीडियो

Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा

हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म