अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करीब 275 करोड़ रुपये की लागत से बने एलिवेटेड रोड की एक भुजा (सर्विस रोड) के धंसने की जांच शुरू कर दी गई है। महावीर सर्किल के पास यह घटना 3 जुलाई की सुबह हुई, जब सड़क का हिस्सा अचानक धंस गया। इसके बाद ट्रैफिक विभाग और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अस्थायी रूप से गड्ढे को मिट्टी के कट्टों से भरकर दोनों ओर से रास्ता बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया।
इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर हुई, जिसके बाद दो दिन तक सड़क पर यातायात बंद रहा। बाद में सुरक्षा प्रमाण पत्र मिलने पर सड़क को फिर से खोला गया।
अब इस धंसने की घटना की विस्तृत तकनीकी जांच और सेफ्टी ऑडिट मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT), जयपुर द्वारा की जा रही है। कलेक्टर और स्मार्ट सिटी के सीईओ लोकबंधु ने जांच में सहयोग के लिए 7 अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है। जांच प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लगेगा और रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी।
जांच के दायरे में एलिवेटेड रोड के गांधी भवन से महावीर सर्किल और आरपीएससी कचहरी रोड से मार्टिंडल ब्रिज तक के हिस्से शामिल हैं। निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी की परियोजना निदेशक चारू मित्तल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो जांच एजेंसी को सभी आवश्यक दस्तावेज और साइट विजिट की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। यह घटना स्मार्ट सिटी योजना की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर रही है।