उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण का धंधा करने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा लगातार सुर्खियों में बने हुए साथ ही उनको लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. उनपर ऐसा आरोप लगा है कि, वो लड़कियों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा था. साथ ही ये भी आरोप लगे है कि उसे इस्लामिक मुल्को से फंडिंग भी मिल रही थी. तो क्या है छांगुर बाबा का पूरा काला सच और कैसे वो लड़कियों को अपने झांसे में फसाता था, इस रिपोर्ट में देखिए. #chhangurbaba #bulldozeraction #cmyogi #balrampur #conversion
#ChangurBabaRoom #changur #hindu #MUSLIM #upats #ChangurBaba