राजस्थान में एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। तेल और गैस कंपनियों ने आज एक बार फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर 58 रुपए की कमी की है। हालांकि, घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को तत्काल राहत नहीं मिल पाई है।
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि नई दरों के अनुसार अब 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1751.50 रुपए की बजाय 1693.50 रुपए में मिलेगा। यह नई दरें आज से लागू कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनियां समय-समय पर सिलेंडर के दामों में बदलाव करती रही हैं। मई महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 24.50 रुपए की कमी की गई थी। अप्रैल में यह कटौती 40.50 रुपए थी। वहीं, जनवरी और फरवरी में भी क्रमश: 14.50 रुपए और 6 रुपए की कमी की गई थी।
कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में लगातार की जा रही यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट और छोटे व्यापारियों के लिए राहत लेकर आई है, जो बड़े पैमाने पर एलपीजी का उपयोग करते हैं। हालांकि घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अभी कीमतों में किसी राहत का इंतजार करना पड़ेगा।