आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सासंद चंद्रशेखर आजाद को प्रयागराज के इसौटा गांव जाने से पुलिस के रोके जाने पर 29 जून को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, उत्पात मचाया, और पुलिस की 4 गाड़ियों, एक निजी बस और और राह चल रही 10 गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इन सबके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. . . .
#SamacharPlusOTT #upnews #prayagraj #bhimarmy #chandrashekharazad #politicalnews #AzadSamajPartyProtest #azadsamajparty #prayagrajhumgama #chandrashekhars