अमेज़न प्राइम अपने कंटेंट के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है| ये सीधा नेटफ्लिक्स को टक्कर देता है| कह सकते हैं कि ओटीटी प्लेटफार्म पर ये दोनों ने अपनी बादशाहत बना ली है| बता करें अमेज़न प्राइम की तो उस पर जनता के लिए परोसी गई पारिवारिक सामग्री घर-घर तक पसंद की जाती है| जैसे पंचायत, ग्राम चिकित्सालय, ये है मेरी फैमिली , एस्पिरेंट और भी कई अन्य सीरीज जिसे दर्शकों ने सालों तक अपना प्यार दिया है| इन्हीं में से एक है ‘द फैमिली मैन’|
अब ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन इसी साल रिलीज हो रहा है|प्राइम ने 27 जून 2025 को मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का टीजर जारी कर दिया है और इसी के साथ ये भी दिखाया गया है कि उन्हें इस बार नए खलनायकों से निपटना होगा|साथ ही इस बार जयदीप अहलावत और निमरत कौर की भी जबरदस्त एंट्री देखने को मिलेगी| टीज़र वीडियो में ट्रेन में श्रीकांत का संवाद “मैं लाइफ और रिलेशनशिप काउंसलर हूँ” सुना गया, जिसने खूब चर्चा बटोरी|
कास्ट अपडेट
- मुख्य कास्ट: मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाश्मी, समीमा बिस्वास, गु्ल पनाग आदि वापसी कर रहे हैं
- नए चेहरे: जयदीप अहलावत (मुख्य विलेन की भूमिका) और निमरत कौर भी जुड़ रही हैं
रिलीज़ टाइमलाइन
- पहले बताया गया था कि शूटिंग मई 2024 में शुरू हुई और दिसंबर 2024 तक पूरी हुई ।
- अब तक रिलीज डेट आधिकारिक रूप से नहीं आई, लेकिन सूत्रों के अनुसार दूसरे आधे 2025 या दिवाली 2025 तक होने की संभावना है ।
- मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि इस सीजन का अनुभव “बड़ा” होगा और इसे नवंबर 2025 रिलीज़ करने की योजना है ।