कोलकाता में फिर एक बेटी हैवानों की बर्बर हैवानियत का शिकार हो गई|दरअसल कोलकाता के कासबा इलाके के एक लॉ कॉलेज परिसर में 25 जून 2025 की रात एक छात्रा के साथ तीन आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई। आरोपियों की पहचान मोनोजित मिश्रा (31 वर्ष) ये कॉलेज का पूर्व यूनिट अध्यक्ष रह चुका है, जैब अहमद (19 वर्ष) और प्रमित मुखर्जी जिसे प्रमित मुखोपाध्याय (20 वर्ष) के नाम से भी जाना जाता है, के रूप में पहचाने गए हैं। बता दें कि तीनों के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर कसबा थाने में FIR दर्ज हो चुकी है और इस घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है|

इन तीनों को हिरासत में भी ले लिया गया है|गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी लेकिन कोर्ट इस मांग को अस्वीकार करते हुए तीनों को अगले मंगलवार तक ही पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है| यह मामला उसी परिसर में घटित अन्य हाई-प्रोफाइल घटनाओं (जैसे RG Kar अस्पताल केस) की तरह व्यापक जांच के घेरे में है।