उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में एक अनोखा प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बन गया। पलटुआ पुरा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय लक्ष्मण सिंह, जो मोबाइल की दुकान पर काम करता है, अपनी प्रेमिका से मिलने शाहबेद गांव पहुंचा। लक्ष्मण और 20 वर्षीय प्रीति एक-दूसरे से पिछले एक साल से प्रेम करते थे। प्रीति ने हाल ही में बीएससी की पढ़ाई पूरी की है और वह गांव में अपनी मां पुष्पा देवी के साथ रहती है, जबकि पिता पवन कुमार दिल्ली में नौकरी करते हैं और समय-समय पर घर आते रहते हैं।
लक्ष्मण जब प्रीति से मिलने खेत में पहुंचा, तो कुछ ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देख लिया। ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताते हुए दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद गांववालों ने सामाजिक परंपराओं का हवाला देते हुए दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों ने दोनों को गांव के एक मंदिर में ले जाकर शादी करवा दी। मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद गांव वालों की मौजूदगी में लड़की की विदाई भी कर दी गई।
इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में यह मामला सुर्खियों में आ गया है और लोग इसे प्रेम की जीत और गांव के सामाजिक फैसले की मिसाल के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, इस तरह की घटनाएं एक तरफ जहां प्रेमियों को सामाजिक मान्यता देती हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण जीवन में मौजूद परंपराओं की झलक भी दिखाती हैं।