उत्तर प्रदेश पुलिस जहाँ एक तरफ़ अपराधों पर नकेल कसने की कवायद में माफियावाद और जमीनों पर कब्जा करने वाले सिंडीकेट की रीड़ तोड़ने में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है वहीं दूसरी तरफ कानपुर से खाकी को शर्मशार करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें जेल भेजे गए दीनू गैंग के साथी अधिवक्ता फरार अनूप शुक्ला को दबिश से पहले पहुंचकर दरोगा ने जानकारी दी और उसे फरार करवा दिया। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है। .
.
.
.
.
#news #kanpurnews #kanpurpolice #PoliceNegligence #ViralVideo #CrimeInUP #LawAndOrder
#PoliceSuspended #UPPolice #FIRRegistered #SamacharPlusOTT