बिहार के रक्सौल से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है| एक इराकी नागरिक को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर पर शनिवार की देर शाम अवैध रूप से घुसपैठ करने के आरोप में कस्टडी में लिया है|अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि ये व्यक्ति पहले भी दो बार भारत आ चुका है| लेकिन इस बार उसके पास वीजा न होने के कारण घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था जो नाकाम रही|
जांच एजेंसियों के मुताबिक , इस व्यक्ति की पहचान 47 साल के फौजी हामिद अल बयाती के रूप में हुई है| जो बगदाद (इराक) के अल दोरा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है| जांच एजेंसियां अनुमान लगा रही है कि यह व्यक्ति भारत से श्रमिकों को ले जाने वाले नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है और हमारे देश की एजेंसियों के लिए भी एक अलर्ट है|