एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स नीला ब्लेजर पहने हुए सीढ़ियों के बीचो-बीच खड़ा है और सुपरस्टार सलमान खान के आने का इंतजार कर रहा है। वह व्यक्ति पूरी तरह सलमान की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आता है। जैसे ही सलमान दरवाजे तक पहुंचते हैं, सिक्योरिटी टीम तुरंत उस शख्स को वहां से हटाने में जुट जाती है, ताकि सलमान की सुरक्षा में कोई बाधा न आए।
हालांकि मामला यहीं नहीं रुकता। जैसे ही सलमान दरवाजे से बाहर आते हैं, वही व्यक्ति दोबारा उनके करीब जाने की कोशिश करता है। इस बार सिक्योरिटी टीम अलर्ट मोड में आ जाती है और उस व्यक्ति को तुरंत पकड़ लेती है। अचानक हुई इस हलचल से आसपास खड़े लोग भी सतर्क हो जाते हैं। यह पूरी घटना कुछ ही पलों में हो जाती है, लेकिन इस दौरान सलमान खान की नजर भी उस शख्स पर पड़ती है।
हालांकि सलमान का रवैया शांत रहता है। सुरक्षा टीम द्वारा स्थिति को संभालने के बाद, सलमान अपने दोस्त जुनैद से गले मिलते हैं और वहां से रवाना हो जाते हैं। गौरतलब है कि सलमान खान को पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसी कारण से सलमान इन दिनों बेहद कड़ी सुरक्षा के घेरे में रहते हैं और उनकी हर पब्लिक अपीयरेंस पर खास ध्यान रखा जाता है।