पिछले साल नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार और NTA की कूब बदनामी हुई थी| बच्चों और विपक्ष ने इस का पुरजोर विरोध किया और उचित कार्यवाई की मांग की थी|इसके बाद इस पूरे मामले में बिहार-झारखंड में CBI ने जांच की थी|इस पूरे मामले में संजीव मुखिया को मुख्य आरोपित बनाकर गिराफ्तार किया गया था|

आज ED ने इस मामले में नालंदा जिले के नगरनौसा में संजीव मुखिया के घर पर छापामारी की|ये खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा कर ली हो गई और ईडी के एक अधिकारी का फोन भी छीन लिया, हालांकि पुलिस फोन भी वापिस भी दिलवा दिया|संजीव मुखिया अभी भी जेल में बंद है|