गजरौला (अमरोहा) सांप से मजाक करना एक ग्रामीण को इतना भारी पड़ गया कि अब वह अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मामला गजरौला ब्लॉक के गांव हैवतपुर गोसाई का है, जहां शुक्रवार को एक व्यक्ति ने सांप को पकड़कर अपनी जीभ पर डंसवा लिया। यह पूरी घटना वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव में एक टूटी दीवार के नीचे से सांप निकल आया था। सांप को देखकर गांव वालों ने पहले तो उसे वहां से भगाया, लेकिन उसी दौरान गांव के निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू ने अचानक साहस कहें कि मूर्खता, प्रदर्शन करते हुए सांप को पकड़ लिया। उसने सांप को अपने गले में लपेटा और फिर मजाक-मजाक में अपनी जीभ के पास ले जाकर डंसवा लिया।
पहले तो जीतू को कुछ खास असर नहीं हुआ और वह खुद को सामान्य महसूस करता रहा, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होती देख परिजनों ने उसे तुरंत गजरौला में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया, लेकिन वहां से उसे हाईवे किनारे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी और चिंता दोनों जता रहे हैं।