रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबरें हम रोज सुनते हैं जिसे जानकर दिल बैठ जाता है| सोचने पर मजबूर कर देता है क्या सच में ऐसा कर सकता है? एक ऐसा ही मामला बिहार शरीफ से सामने आया है जहां पूरे परिवार ने मिलकर अपनी ही घर की बहू को मारने का आरोप लगा है|इस मामले में बरबीघा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर महीने में आरोपी अकलू मांझी ने अपनी बहू की हत्या कर दी थी|इस मामले में लड़की की मां चंद्रमणि देवी ने बरबीघा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी जिसमें मृतका के पति चंदन मांझी, उसके ससुर अकलू मांझी, सास रिनता देवी, तथा देवर सतपाल कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था|अब छापेमारी करते हुए सब इंस्पेक्टर बलराम कुमार ने 52 वर्षीय अकलू मांझी को गिरफ्तार कर लिया है|बता दें कि घटना के बाद से ही सभी आरोपी घर से फरार चल रहे थे|
आगरा के लिए नगर निगम की अनूठी पहल
आगरा नगर निगम ने शहर को हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है, जिसमें 1200 वॉलंटियर्स भाग लेंगे। ये वॉलंटियर्स विभिन्न संस्थाओं और पर्यावरण प्रेमियों से मिलकर बनाए गए हैं। अभियान को 15 जोनों में बांटकर हर...