वाराणसी में आरोपियों ने पीड़िता को शराब, ड्रग्स और हेरोइन का नशा देकर 7 दिन तक दरिंदगी की। आरोपी पीड़िता से देह व्यापार करवा रहे थे। गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 24 घंटे में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वारदात में शामिल आरोपी स्पा संचालक सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड है। पीड़िता के पिता का कहना है कि बेटी घर पर नशे की हालत में पहुंची और 2 दिन तक बदहवास रही। उधर, डॉक्टरों ने भी शराब और ड्रग्स की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं, हालांकि उन्हें लैब रिपोर्ट का इंतजार है। पीड़िता की मां ने 23 युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को अभी भी 3 नामजद और 11 अज्ञात की तलाश है।